Read new hindi
jokes, funny mixed jokes and jokes in hindi, whatsapp jokes for time pass and
unlimited laughter. We provide daily new jokes in hindi, funny hindi jokes,
hindi chutkule and funny jokes in hindi for our readers. read unlimited jokes
collection and categories like santa banta jokes, husband wife jokes, teacher
student jokes, police jokes, whatsapp jokes, girlfriend boyfriend jokes, pappu
jokes, politician jokes, mobile jokes, ladka ladki jokes, shayari jokes, baap
beta jokes, padosi jokes, school jokes and many more jokes in hindi. We add a
special whatsapp share button with every joke for sharing that joke with your
friends or family member on whatsapp.
लड़की अपने दोस्त से “फ्री हो क्या मुझे बाज़ार तक जाना है
और मेरी स्कूटी
ख़राब हो गयी है”
लड़का : तो क्या
हो गया,
तुम तो अपने पापा
की परी हो, उड़ कर चली
जाओ...!!!😋😁
बापू अपने
कुँवारे बेटे से –
बेटा बाहर देखी
गली मे ढो़ल किसके बज रहे हैं?
कुंवारा बेटा – जिसके माँ बाप
समझदार हैं उनके बज रहे हैं।
100km की स्पीड से उड़ती
हुई चप्पल मिली...!!!😛😅😅
एग्जाम देते हुए…...
लड़का लड़की से:
तीसरा सवाल बताओ ना
लड़की: नही आता
लड़का: 5th का उत्तर बता दो
लड़की: नही पता
लड़का: 10,11,12
का
लड़की: वो भी नही
आता
लड़का:
अगर तेरे 90% आये
तो क्राइम पेट्रोल में तेरे
मर्डर का एपिसोड
जरूर आएगा…!!!😜😛
गाँव के बुड्ढे
पुरे दिन आग से नहीं हटेंगे.
और पूछने पर
बताएँगे की ये ठण्ड तो कुछ
भी नहीं है, ठण्ड तो हमारे
ज़माने में पड़ती थी!!!😅😆
बाप और बेटा कार
में जाते हुए बातें कर रहे थे.
बेटा :- पापा
ज्यादा दारू पीने के बाद क्या होता है?
बाप :- बेटा, सामने उन 4 पेड़ो
को देख रहे हो, वो 8 दिखाई देने लगेंगे.
बेटा चिल्लाते
हुए, “साले गाड़ी रोक सामने 4 नहीं 2 पेड़ है...!!!😜😛
गर्लफ्रेंड से
गिफ्ट लेते हुए लड़के का बाप उसे देख लेता है
बाप :- बेटा ये
सब चीज़ तुम्हे शोभा देती है?
बेटा :- नहीं
पापा, ये सब मुझे प्रिया देती है.
बाप ने बेहोश
होने तक पिटा...!!!😭😅
बचपन में डराया
जाता था कि...
मेंढक को पत्थर
मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी....
कितना डरते थे
तब...
अब लगता है काश
मार ही
दिया होता...!!!😧😬
एक औरत अपनी
पड़ोसन से- अगर तूने मेरे पति पर
डोरे डाले तो मैं
शायद तेरे को माफ कर दूं,
लेकिन अगर तूने
मेरी कामवाली बाई की तरफ जरी
सी भी नजर डाली
तो तेरी पूरी दुनिया तबाह कर दूंगी।
यह समझ लेना बस
तू..!!!😤😅
"रेलवे
स्टेशन" पर लिखा था,
अंजान आदमी से
कोई चीज ना ले!
बस फिर क्या था,
हमने टिकट ही नही
लिया
"अभी पिता
जी थाने से छुड़वाकर लाए हैं"!!!😇😆😆
जब लड़की घर से
भागने की धमकी दे तो माँ बाप को क्या करना चाहिए?
सबसे बढ़िया
उपाय:- उसका मुंडन करवा दो 5 - 6 महीने भागना
तो क्या घर से
बाहर कदम भी नहीं रखेगी....!!!
टकली😜😝
शादी के समय रोती
बिलखती दुल्हन को उसकी माँ ने समझाते हुए कहा,
“रो मत बेटी भगवान
ने चाहा तो तुझे ले जाने वाला खुद रोयेगा!”...!!!😥😆
पत्नी:- आपको
मेरी सुंदरता ज़्यादा
अच्छी लगती है या
मेरे संस्कार...?
पति:- मुझे तो
तेरी ये मज़ाक करने की
आदत बहुत अच्छी
लगती है..!!!😅😆
Teacher पप्पू से , “बेटा अपनी कॉपी
छुपाकर लिखो, पीछे वाला देखकर लिख रहा है”
पप्पू :– देखने दो सर, मैं नहीं चाहता
की मैं अकेला ही फ़ैल होऊं...😛😜
जाट पेंटिंग
खरीदने गया…
सेल्समैन:
यह 10 हजार रुपये
की है।
आईल पेंट से बनी
हुई है।
जाट:
पैसों की चिंता
मत कर।
देसी घी में कुछ
दिखा…!!!😧😨
Read new hindi
jokes, funny jokes and jokes in hindi, whatsapp jokes for time pass and
unlimited laughter. We provide daily new jokes in hindi, funny hindi jokes,
hindi chutkule and funny jokes in hindi for our readers. read unlimited jokes
collection and categories like santa banta jokes, husband wife jokes, teacher
student jokes, police jokes, whatsapp jokes, girlfriend boyfriend jokes, pappu
jokes, politician jokes, mobile jokes, ladka ladki jokes, shayari jokes, baap
beta jokes, padosi jokes, school jokes and many more jokes in hindi. We add a
special whatsapp share button with every joke for sharing that joke with your
friends or family member on whatsapp.
0 Comments:
Post a Comment