Life me kuch aise thought aur shayari
bhi padhni chahiye jisse aapko kuch naya sochne ko mile ya naya karne ko mile jisse
apki jindagi badal sakti hai aur uske saath soch bhi badal sakti hai
तेरी
मोहब्बत को तो पलकों पर सजायेंगे
मर कर भी
हर रस्म हम निभायेंगे..!!
समने हो मंजिल रास्ता
ना मोडना जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना
कदम कदम पे मिलेगी
मुशिकल आपको बस सितारे चुनने के लिए कभी ज़मीन मत छोडना...!!!
2 Line Shayari Sms and Short Shayari in Hindi
मेरी पागल सी मोहब्बत
तुझे बहुत याद आएगी
जब हँसाने वाले
कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे...!!!
खुशबू बनकर गुलों
से उड़ा करते है धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते है
यह केचियाँ खाक हमें
उड़ने से रोकेगी हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते है...!!!
देने को
तो कुछ भी नहीं है मेरे पास
मगर तेरी
ख़ुशी मांगने हम खुदा तक भी जायेंगे..!!
दुनिया का दस्तूर
ही कुछ अजीब है, दौलत चाहे कितनी
भी बेईमानी से आये
उसकी रखवाली के लिए
सबको ईमानदार शख्स ही चाहिए..!!!
काँच को आईना
बनाने के लिए उसके पीछे पारा चढ़ाया जाता है…
तभी तो जिसको
आईना दिखाओ, उसका पारा चढ़
जाता है...!!!
उदास होने के लिए
दुनिया पड़ी है नज़र उठाओ सामने जिंदगी खड़ी है
अपनी हँसी को
होंटो से न जाने देना क्योकि आपकी मुस्कराहट के पीछे दुनिया पड़ी है..!!!
मुश्किले दिल के
इरादे आजमाती है हुस्न परदे निगाहों से हटती है
हौसला मत हार गिर
कर ओ मुसाफिर, ठोकर इान को
चलाना सिखाती है...!!!
Latest
collection of Two Line Shayari, 2 Line Shayari Sms and Short Shayari in Hindi.
All these Heart Touching Two Line Shayari boasts many emotions in the heart
with very few words. So read and feel the deep feelings of this shayari.
Very Nice Collection!!
ReplyDeleteWant to read my collection of twoLineShayari
बड़ी बंदिशे है उनके प्यार में ,
खुल के हंसा नहीं जाता
और रोना दिखाया नहीं जाता।
http://dilse-message.blogspot.com/?m=1
ReplyDeleteSufi Shayari
ReplyDeletehttps://shayarim.in/sufi-shayari/
ReplyDelete