Best blog for Social Media Enthusiasts, HD images download and Technophiles. Find about latest hindi sex story, shayari, jokes, high resolution images, mobile themes, mobile antivirus, mobile wallpaper, Messages for mobile, profile pictures, facebook photo, love images

दिल को छू लेने वाली शायरी

आपकी हँसी पे छिडकते  है जान आपकी ख़ुशी पे तो है सब कुछ कुर्बान आपके बिन तो ये जहां लगे वीरान क्योंकि आप तो है जैसे इस दिल के गुलिस्तान...!!! आपके आने से खिल गया है आँगन आपके साथ से झूम उठता है गगन आप हो इसलिए खुश है सारा चमन और आपसे प्यार करने को लेंगे हम हज़ारो जनम...!!! नये सिरे से शुरू की है ज़िंदगी अपनी इस में किसी खुशी के लिए कोई ठिकाना नही बस शमा जलती है तेरी याद की मेरी मौत...
Share:

शायरी - उनकी याद में

किसी के दिल पे क्या गुजरी हे वो अनजान क्या जाने प्यार किसको कहते हे वो नादान क्या जाने हवा के साथ उठा ले गया घर का परिंदा केसे बना था ये घोसला वो तूफान क्या जाने...!!! किसी की याद दिल में आज भी हैं भूल गए वो मगर प्यार आज भी हैं हम खुश रहने का दावा तो करते हैं मगर उनकी याद में बहते आंसू आज भी हैं...!!! सिर्फ नजदीकियों से मोहब्बत हुआ नहीं करती फासले जो दिलों में तो फिर चाहत हुआ नहीं करती अगर...
Share:

शायरी - आपकी एक मुस्कुराहट

आपकी एक मुस्कुराहट ने हमारे होश उड़ा दिए आपकी एक मुस्कुराहट ने हमारे होश उड़ा दिए हम होश में आने वाले ही थे की आप फिर मुस्कुरा दिए...!!! इश्क का ये राज कभी किसी को मत बता देना दिल में न समाये तो अश्कों में ही छुपा लेना कोई हवा का झोंका था जो छूकर निकल गया इस कदर मेरी जान तुम मुझको भुला देना...!!! हमारे आंसू पोंछ कर वो मुस्कुराते हैं इसी अदा से वो दिल को चुराते हैं हाथ उनका छू जाये हमारे...
Share:

शायरी - फूल की टहनी

आज हम हैं, कल हमारी यादें होंगी जब हम ना होंगे, तब हमारी बातें होंगी कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने तो शायद आप की आँखों से भी बरसातें होंगी...!!! कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ़ नहीं देखा तुम्हारे बाद किसी की तरफ़ नहीं देखा ये सोच कर कि तेरा इंतज़ार लाजिम है तमाम उम्र घड़ी की तरफ़ नहीं देखा...!!! मोहब्बत नहीं है कोई किताबों की बाते समझोगे जब रो कर कुछ काटोगे रातें जो चोरी हो गया...
Share:

शायरी - गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए

भूल कर सारी दुनिया को आज हम इश्क का इजहार करते हैं लो पहले हम ही कह देते हैं हम आपसे बेहद प्यार करते हैं...!!! हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए मंज़िल हमारी, हमारे करीब से गुज़र गयी हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए...!!! हर हीरा चमकदार नहीं होता हर समंदर गहरा नहीं होता दोस्तों जरा संभल कर प्यार करना हर खूबसूरत चेहरा बफादार नहीं होता...!!! बुजदिल...
Share:

शायरी - हाय मेरी पाक मुहब्बत पर

ये प्यारी निगाहॆं याद रहॆंगी मिलकर ना मिलने की अदा याद रहॆंगी मुमकिन नहीं की मॆं तुम्हॆ भुला दुं और उमर भर तुम्हॆ भी मेरी याद रहॆगी...!!! लगाया है जो दाग तूने हमें बेवफ़ा सनम हाय मेरी पाक मुहब्बत पर लगाये बैठे हैं इसे अपने सीने से हम प्यार की निशानी समझ कर...!!! कल न हम होंगे न कोई गिला होगा सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता ले जाने कल जिंदगी का क्या...
Share:

शायरी - कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा

मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम, यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा, मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी, कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा...!!! हर महफ़िल भी रोयेगी, हर दिल भी रोयेगा जहाँ डूब मेरी कस्ती, वो शाहिल भी रोयेगा इतना प्यार भर देंगे, इस जमाने की भीड़ में की क़तल करके मेरा क़ातिल भी रोयेगा...!!! खुशबू ने फूल को एक अहसास बनाया फूल ने बाग को कुछ खास बनाया चाहत ने मोहब्बत को एक प्यास...
Share:

शायरी - नींद नहीं आती रातो में पर

बहुत कुछ सीखा जाती है जिंदगी हस्ते को रुला जाती है जिंदगी जी सको उतना जी लो दोस्तों क्योंकि बहुत कुछ बाँकी रह जाता है और खत्म हो जाती है जिंदगी...!!! सांस लेने से तेरी याद आती है ना लेने से मेरी जान जाती है कैसे कह दूँ की सिर्फ सांस से जिन्दा हूँ ये सांस भी तो तेरी याद के बाद आती है...!!! दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे और...
Share:

Copyright © 2018 Jokesgum All Rights Reserved