दिल नें
बसा हें प्यार तेरा,आखों में बसा हें चेहरा,
जहन से
जाती नही,जुबा
खुलते गी आ जाता हें नाम तेरा...!!!
भरोसे पे
ही "जिंदगी" टीकी है
वरना कौन
कहता "फ़िर मिलेंगे"..!!!
Best Hindi Attitudes Shayari SMS
सुन ना
मुझे देखने वाले तो लाखोँ हैँ लेकिन !!
मेरी नजर
मै जो समाया ,वो करोडो मै एक है..!!
किसी ने
कहा था महोब्बत फूल जैसी है कदम रुक
गये
आज जब
फूलों को बाजार में बिकते देखा...!!
तूने
मेरा आज देख के मुझे ठुकराया है
हमने तो
तेरा गुजरा कल देख के भी मोहब्बत की थी..!!
ना कर
खुदको तवाह ये ग़ालिब
है ओर भी
मंजिले अभी तेरी राहो में..!!
भूला
नहीं पा रहा जब से तुझे लिखने लगा हूँ,
माँ ठीक
कहती थी की लिखने से देर तक याद रहता है..!!
लोग कहते
हे की मेरा भी समय आयेगा,
में कहता
हु मेरा समय में ख़ुद लाऊगा..!!
अपने दिल
से कह दो किसी और से मोहब्बत की ना सोचे,
एक मैं
ही काफी हूं सारी उम्र तुम्हे चाहने के लिए..!!
नफरत की
दुनिया में भी रहने का अपना मजा है
लोग
रुलाना नहीं छोड़ते और हम हसना...!!!
ये
दुनिया के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें...
तुम मेरे
दिल में रहो यहाँ कोई आता जाता नहीं...!!!